Bihar Fasal Sahayata Yojana Registration | online application | Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2021| Online Apply | Log In| फसल सहायता योजना बिहार: The Bihar state government has launched the scheme for the farmer’s welfare. This Fasal Bima Yojana is going to benefit farmers in this lockdown situation.
Under this Yojana, financial help will be given to the farmers whose crops are destroyed due to natural causes. Bihar Fasal Bima yojana 2020 will cover the minimum loss of the crops.
राज्य फ़सल सहायता योजना के तहत किसानों को Rs. 7500 से Rs. 10000 की मदद दी जाएगी। बिहार फसल बिमा योजना का लाभ सभी किसानों को सरकार ने देने का सोचा है।
Rajya Fasal Sahayata Yojana | फ़सल बीमा योजना
CM Nitish Kumar has launched the Bihar Fasal Sahayta Yojna for the farmers of the state. Farmers those kharif/rabi crops are destroyed by the natural causes will get the benefit of the scheme.
योजना | बिहार राज्य फसल सहायता |
Department | सहकारिता विभाग |
Beneficiary/लाभार्थी | राज्य के किसान |
Online Application Date | शुरू है |
Online Apply Last Date | – |
Aim of the Scheme | मौसम की वजह से फसलों में हुए नुकसान के बदले धनराशि उपलब्ध कराना |
Sum Amount | Rs. 7500 से Rs. 10,000 |
Official Website | https://pacsonline.bih.nic.in/ |
Yojna के तहत जिन किसानों की फसलों को मौसम, बाढ़ या किसी कुदरती कारण से कोई नुकसान हुआ है तो सरकार इस योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकॉउंट में डाल दी जाएगी।
जो भी किसान इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं और आवेदन करना चाहते हैं उनके पास का बैंक अकॉउंट होना जरुरी है और साथ ही बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
In this article we have shared all the information like fasal sahayta yojna online form, last date, how can do the online application registration in detail.
बिहार सरकार के अनुसार इस बार लगभग 2200 पंचायतों में फसल का नुकसान हुआ है। साथ ही लगभग 2 लाख 97 हजार 240 लोगों को बिहार राज्य सरकार पहले फेज से सहायता करेगी।
पहले जो फसल बीमा (Bihar Fasal Bima)होता था, उसकी जगह अब फसल सहायता योजना के तहत किसानों को मदद दी जाएगी।
सहकारिता विभाग ने खरीफ 2019-20 सहायता योजना के तहत 2 लाख 97 हजार 240 किसानों के खाते में 215.16 करोड़ रुपया DBT(डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से भेजा है। और बाकी बचे किसानों को भी चुना जा रहा है।
फ़सल सहायता योजना की राशि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना और आपदा विभाग के से दी जाने वाली अन्य राशियों से अलग होगी। आपको सरकार द्वारा चल रही बाकी की योजनाओं का लाभ अलग से दिया जाएगा।
Read Also: किसान रथ मोबाइल एप्लीकेशन योजना: घर बैठे अपनी फसल को मंडी में बेचें
Bihar Fasal Sahayata Yojana पात्रता
- You must be the resident of Bihar.
- Must have the Aadhar Card.
- You should have a bank account linked to Aadhar Card.
- Mobile Number.
- बिहार के स्थायी निवासी होने चाहिए।
- आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए जोकि मोबाइल और बैंक खाते से जुड़ा हो।
- आवेदन करने वाला लाभार्थी बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
- इस योजना के अंतर्गत वही किसान आवेदन कर सकता है जिनकी फसल प्राकर्तिक आपदाओं ,मौसम की मार से बर्बाद हुई हो
- खेती की ज़मीन के कागज़ात
- पासपोर्ट साइज फोटो
Benefits
- इस फसल सहायता स्कीम के तहत यदि प्रति हेक्टेयर 20 फीसदी फसल का नुकसान होता है तो आपको Rs.7,500 रुपये की रकम सरकार द्वारा दी जाएगी।
- बिहार में राज्य के किसानो की फसलों की वास्तविक उपज दर में 20 फीसदी से अधिक नुकसान होता है तो किसान को प्रति हेक्टेयर की दर से Rs.10,000 तक की धनराशि सरकार द्वारा दी जाएगी।
- बिहार राज्य सरकार द्वारा किसानो की फसलों को मौसम ,बाढ़ से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए फसल सहायता धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किये जायेंगे।
बिहार राज्य फसल सहायता योजना | Fasal Sahayata Yojana Online Application
These are the total number of Bihar Sahayata Yojana Online Applications revived on the Official Portal. These are divided as per kharif and Rabi crops. कृषि विभाग द्वारा जारी की गयी सूची में आवेदन की संख्या नीचे दी है।
बिहार राज्य फसल सहायता योजना हेतु प्राप्त कुल आवेदन : 2494510 (खरीफ-19) – 1150527 (खरीफ-18)
अधिप्राप्ति हेतु प्राप्त कुल आवेदन: 4146 (गेहूँ/2020-21) – 405881 (धान/2019)
योजना के लिए निम्न कागज़ात की स्वप्रमाणित प्रति भी चाहिए
यत कृषक के लिए:
- भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र
गैर रेयत कृषक के लिए:
- स्व- घोषणा प्रमाण पत्र
अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
Fasal Sahayata Yojana Online Registration
The registration process is very simple. You just have to follow the details given below.
- For the fasal sahayata yojana online regsitration at first you have to visit the Official Website.
- आपको ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जो की है http://rcdonline.bih.nic.in/fsy/.
- Here you have to click on the Kisan Nibandhan(Registration) Option as shown in the image.
- यहाँ पर आने के बाद आपको कृषि विभाग में किसान निबंधन के लिए यहाँ क्लिक करें ! पर क्लिक करना है।अब आपको अगले पेज पर पंजीकरण करें का ऑप्शन मिलेगा वहाँ आपको क्लिक करना है।
- On the very next page you will get the Registration Online Link and you have to click on it.
- Now you will be redirected to the new page where you have to choose Demography + OTP.
- अगले पेज पर आपको पहला ऑप्शन चुनना है जैसा की आपको नीचे फोटो में दिया गया है।
- Now after selecting you have to enter the aadhar details and your fasal sahayata registration is done.
- आपको अब नीचे पेज पर अपना आधार कार्ड डालना है और आपका पंजीकरण हो जायेगा।
This the simplest way is to Apply Online from this Online form page.
Important Guidelines
- Size of the Should be less than 50 KB, फोटो (50 KB से कम होनी चाहिए )
- Size of ID Proof must be less than 400 KB and it should be in PDF form. पहचान पत्र (भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त ) 400KB से कम होना अनिवार्य है और (PDF) के रूप में होना चाहिए
- बैंक की पासबुक के पहले पृष्टकी प्रति (400KB से कम होनी चाहिए तथा(PDF) रूप में होना चाहिए
- Residential Proof must be less than 400KB, आवासीय प्रमाण पत्र (400KB से कम होना चाहिए तथा (PDF) प्रारूप होना चाहिए )
Helpline Number | Customer Care Number
Helpline Number is: 0612-2200693
Email ID: [email protected]
If you still want to register the complaint on the portal then Click बिहार राज्य फसल सहायता योजनान्तर्गत निबंधित किसानों की विवरणियों पर आपत्ति दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करें.
We have discussed in detail about the Rajya Fasal Sahayta Yojana, If you have any questions regarding this yojana, then please feel free to comment below.
6 thoughts on “[अप्लाई]Bihar Fasal Sahayata Yojana Registration 2021: Online Application | Fasal Bima Yojna”