[स्टेटस] Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Payment Status Online 2021-22

bihar rajya fasal sahayata yojana status| bihar rajya fasal sahayata yojana payment status| चेक करें खाते में पैसा कब आएगा| Application status check online 2021-22: Bihar State government has launched the Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana for the welfare of farmers in state. And with the implementation of this scheme farmers or people working in fields are getting financial help from the government.

Farmers whose rabi crop is destroyed by the natural climates and other reasons will given money in their bank accounts. Currently this year approx. 70 thousand farmers will get payment from the government in their banks.

बिहार सरकार के सहकारिता विभाग द्वारा पिछले वर्ष 2020 में हुए रवि फसल के नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को नगदी भुगतान देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आर्टिकल में आपको बताया जाएगा कि कैसे आप रबी फसल की भुगतान की प्रक्रिया के तहत अपने बैंक खाते में आए हुए पैसे को देख सकते हैं.
bihar rajya fasal sahayata yojana payment status

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Status Check Online

Farmers are the backbone of the country and many farmers crops are being destroyed by the different causes like floods, excess rain, summers, winters, insects etc.

To help these farmers central government launches various schemes like pm kisan samman nidhi and other various initiatives. Now Bihar state government has also launched Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana to help these farmers whose crops gets destroyed by the natural causes.

बिहार राज्य फसल सहायता योजना के तहत सरकार किसानों को लगभग 226 करोड रुपए बांटेगी. इस बार रैयत और गैर रैयत दोनों तरह के पात्र किसानों को नगदी का भुगतान किया जाएगा.

सरकार ने कहा है कि अभी तक लगभग 218 करोड 40 लाख रुपये का भुगतान हो चुका है. पिछले साल खरीफ मौसम में हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार ने यह राशि जारी कर दी थी.

यह राशि लगभग 4 लाख 63 हजार किसानों के बीच बांट दी थी. अब बचे हुए किसान जो भी हैं उनको भी एक-दो दिन के अंदर बैंक खाते में नगदी का भुगतान कर दिया जाएगा या उनके बैंक खाते में पैसे भेज दिए जाएंगे.

Key highlights of Bihar Rajya Fasal Sahayta Yojana Application Status

Yojana Rajya Fasal Sahayata Yojana
Launched By CM Nitish Kumar
Beneficiaries Farmers of Bihar
Benefit Financial Help by the state government incase of crop destroys.
Official Website Portal pacsonline.bih.nic.in

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Payment Status Check 

Farmers who want to check their bihar state fasal sahayata yojana payment status online will have to check their bank accounts. The state government has released the payment and it will reach all the farmer’s bank accounts within 2 to 3 days.

For more details you can visit the Official Website i.e www.pacsonline.bih.nic.in

bihar rajya fasal sahayata yojana payment

बिहार राज्य सरकार ने रवि फसल हेतु भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी है और जितने भी किसान इस योजना के अंदर लाभार्थी हैं उन सब के खातों में सरकार द्वारा पैसे ट्रांसफर किए जा रहे हैं.

सरकार ने अगर आपके खाते में अभी तक पैसे ट्रांसफर नहीं हुए हैं तो 2 या 3 दिन के अंदर अंदर सरकार आपके खाते में पैसे ट्रांसफर कर देगी.

सरकार ने 13 सितंबर 2021 को बाकी बचे हुए सभी खातों में पैसे भेजने की शुरुआत कर दी है तो इसके बाद कुछ दिन तक आप इंतजार कीजिए यदि आपके खाते में पैसे आते हैं तब तो आप का भुगतान हो चुका है.

यदि आपके खाते में पैसे नहीं आए आप कृषकों के सहायतार्थ सहकारिता विभाग की हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें जो कि आपको नीचे दिया गया है

सहकारिता विभाग का हेल्प लाईन नंबर (0612)-2200693.,1800-345-6290

Bihar e Sanjeevani OPD Registration

Leave a Comment