[आवेदन फॉर्म] Rajiv Gandhi Bhumihin Kisan Nyay Yojana Registration Form pdf Online 2021: rggbkmny cg.nic.in

CG rajiv gandhi bhumihin kisan nyay yojana form pdf| rajiv gandhi nyay yojana registration online| rggbkmny cg.nic.in| राजीव गाँधी किसान न्याय योजना ऑनलाइन अप्लाई फॉर्म डाउनलोड पीडीऍफ़ : Chhattisgarh state government has launched farmer’s welfare scheme named as “Rajiv Gandhi Bhumihin Nyay Yojana 2021“. Under this scheme laborer’s from the rural areas will get financial assistance from the government.

Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel launched this scheme to benefit 10 lakh beneficiaries accross the state and the cg nyay yojana online registration process is started now. People can fill the application form and apply online for this yojana.

छत्तीसगढ़ मुख्य मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना 2021 की शुरुआत की है। इस योजना के तहत राज्य के सभी भूमिहीन किसानों को सरकार द्वारा सालाना 6000 रूपए उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किये जाएंगे। इस योजना में भाग लेने के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन या आवेदन करना होगा जिसकी सारी प्रक्रिया आपको नीचे दी गई है।

rajiv gandhi bhumihin nyay yojana registration

Rajiv Gandhi Bhumihin Kisan Nyay Yojana Form pdf Download

CG Kisan Nyay Yojana 2021 is best initiative by the state government to the landless laborer’s in the state. With the launch of this scheme many people’s lives will change.

राजीव गांधी किसान न्याय योजना छत्तीसगढ़ सरकार की सबसे बड़ी लाभकारी योजना है जो कि देश में पहली ऐसी योजना है जो इस तरह लागू की गई है।

जो भी व्यक्ति इस राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं उनको एप्लीकेशन फॉर्म या आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।

इस फॉर्म को सही-सही भर के जमा करवाना होगा। नीचे आपको राजीव गांधी किसान या योजना फॉर्म पीडीएफ में दिया गया है आप उसे डाउनलोड करें और सही से भर कर जमा करें।

rajiv gandhi kisan nyay yojana form

Download rajiv gandhi kisan nyay yojana form pdf

Once you download the form, then you have to visit your concerned department and the submit it. You have to keep in mind that form should be filled correctly.

एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको इसको बिल्कुल सही सही भरना होगा। फॉर्म भरने के बाद आप अपने नजदीकी पंचायत घर में जाएं और इस फॉर्म को जमा करें यदि यह फॉर्म पंचायत घर में जमा होते होंगे तो यह वहां पर जमा किये जाएंगे नहीं तो जहां इनका विभाग है वहां जाकर इन्हें जमा करें।

Read Also: CG Covid Tika Registration Online

Rajiv Gandhi Bhumihin Kisan Nyay Yojana Online Registration

There is no online process you can do the registration, to get yourself registered you have to fill the application form and submit it.

सरकार द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की कोई प्रक्रिया जारी नहीं की गई है। आपको आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके ही उसे भरकर जमा करवाना होगा। नीचे आपको दिया गया है कि कैसे और किस के पास आपको यह फॉर्म जमा करवाने हैं तथा इसकी क्या प्रक्रिया होगी।

आवेदन पत्र भरने के बाद की प्रक्रिया:

  • किसान न्याय फॉर्म भरने के बाद आपको ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पास जाना होगा।
  • फिर वह कृषि विस्तार अधिकारी उस आवेदन का प्रशिक्षण व सत्यापन करेंगे उसके बाद आपको यह फॉर्म समिति में कृषि पंजीकरण के लिए ले जाना होगा।
  • इसके लिए आपको प्राथमिक कृषि सहकारी समिति के पास जाना होगा। जहां पर आप का पंजीयन किया जाएगा जैसे कि आप की जानकारी, भुईयां से सत्यापन फसलवार रकवा प्रविष्ट आदि और फिर अंत में आपका फॉर्म जमा कर लिया जाएगा।

rajiv gandhi kisan nyay yojana registration

In this article we have shared the detailed information regarding how you can download the cg rajiv gandhi bhumihin kisan nyay yojana form in pdf and how to fill and where to submit this document.

e Shram Card Registration

Key highlights of Chhattisgarh Rajiv Gandhi Nyay Yojana 2021

Scheme Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana
Launched By CM Bhupesh Baghel
Beneficiaries Landless laborers
Benefit Yearly Rs.6000 in Bank Account
Official Website rgkny.cg.nic.in

If you have questions then please comment below.

2 thoughts on “[आवेदन फॉर्म] Rajiv Gandhi Bhumihin Kisan Nyay Yojana Registration Form pdf Online 2021: rggbkmny cg.nic.in”

Leave a Comment