[सूची] PM Garib Kalyan Rojgar Yojana List 2020: District List

पीएम मोदी देश में ‘गरीब कल्याण रोज़गार योजना‘ की शुरुआत की है। जिसके तहत मजदूरों को मिलेगा 125 दिनों का रोजगार सरकार द्वारा दिया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस ‘गरीब कल्याण रोजगार अभियान’ की शुरुआत की है। यह योजना देश के 6 राज्यों के 116 जिलों में शुरू की जाएगी। 

सरकार इस योजना के तहत कुल 50 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी जिससे मजदूरों को रोजगार दिया जा सके। जैसा की हम सब जानते हैं की कोरोना वायरस की वजह से लगभग सारे मजदूर अपने घरों को वापिस लौट गए हैं तो अब सरकार उन्हें रोजगार देने के लिए पीएम मोदी रोजगार योजना शुरू की है।

pm garib kalyan rojgar yojana list

Garib Kalyan Rojgar Yojana 2020

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के खगड़िया जिले से इस योजना की शुरुआत की। योजना की शुरुआत होने से उन सभी गरीब मजदूरों को राहत मिलेगी जिन्होंने अपना रोजगार खो दिया है।

सरकार की इस पहल से अब श्रमिक मज़दूर खुद को पंजीकृत करके रोजगार पा सकते हैं। इस रोजगार अभियान के जरिए श्रमिकों और कामगारों को घर के पास ही रोजगार दिया जायेगा।

अभी तक आप कामगारों ने हुनर और मेहनत से शहरों को आगे बढ़ाया है। परन्तु अब अपने गाँव को, अपने इलाके को इस योजना के जरिये आगे बढ़ाएंगे। 

गरीब कल्याण रोज़गार योजना के तहत गांवों के विकास के लिए, श्रमिकों को रोजगार देने के लिए सरकार 50 हज़ार करोड़ रुपए खर्च करेगी। इस राशि से गांवों में रोजगार के जरिये विकास के कार्यों के लिए करीब 25 कार्यक्षेत्रों की पहचान की गई है।

Objectives of Pradhan Mantri गरीब कल्याण रोजगार योजना 2020

योजना का नाम गरीब कल्याण रोज़गार अभियान
जारी की गयी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कब से शुरू हुई 20th June 2020
कहाँ से शुरुआत हुई बिहार के खगरिया जिले से
लाभार्थी श्रमिक कामगार

Read Also: गरीब कल्याण रोजगार अभियान 

Garib Kalyan Rojagr Yojana Abhiyan District List 2020

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार के तहत कुल 6 राज्यों को चुना गया है जहां पर इस अभियान की शुरुआत की गई है। यह 6 राज्य बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड और उड़ीसा हैं। इन छह राज्यों के कुल अलग-अलग डिस्ट्रिक्ट को लेकर इस मिशन को चलाया जायेगा।

सरकार द्वारा कुल 116 जिलों को चुना गया है। इसके तहत लगभग 67 लाख लोगों को लाभ मिलेगा। 

S.No. State Name Districts Aspirational Districts
1 Bihar 32 12
2 Uttar Pradesh 31 5
3 Madhya Pradesh 24 4
4 Rajasthan 22 2
5 Odisha 4 1
6 Jharkhand 3 3
Total Districts 116 27
garib kalyan rojgar yojana list 2020
garib kalyan rojgar yojana list

List of the departments 

  • ग्रामीण विकास मंत्रालय
  • पंचायती राज मंत्रालय
  • सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
  • खान मंत्रालय
  • पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय
  • पर्यावरण मंत्रालय
  • रेलवे मंत्रालय
  • पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय
  • नई और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
  • सीमा सड़क विभाग
  • दूरसंचार विभाग
  • कृषि मंत्रालय

जो भी रोजगार सरकार देगी वो इन दिए हुए विभागों के अंतरगत दिए जायेंगे। इन विभागों के तहत चल रही योजनाओं का लाभ दिया जायेगा और इन्हें इन योजनाओं में जोड़ा जायेगा।

For more details Visit the https://pmindiawebcast.nic.in/?jwsource=cl

4 thoughts on “[सूची] PM Garib Kalyan Rojgar Yojana List 2020: District List”

  1. Mahoday ji mujhe bhi प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत कार्य करने का अवसर प्रदान करने की कृपा करें प्रार्थी जगदीश यादव लोकीपुर चायल कौशांबी मोबाइल नंबर 9892 379245

    Reply

Leave a Comment