[डाउनलोड] Sambal Card Download pdf: Status Check- Registration Online

सम्बल कार्ड डाउनलोड| सम्बल कार्ड पंजीयन एंड स्टेटस चेक ऑनलाइन: The MP state government has launched the Jan Kalyan i.e Sambal Card download yojana and status check facility under this scheme. Sambal Yojana is launched for the welfare of laborer’s, so that they can take the benefit of all the government schemes.

The workers who do work in different areas like in rural or urban they must have the sambal card to take the benefit so that they can take the government schemes benefit.

असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों के विकास के लिए सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है। योजना के अंतर्गत अंत्‍येष्टि सहायता (रू. 5 हजार), सामान्‍य मृत्‍यु सहायता (रू. 2 लाख), दुर्घटना मृत्‍यु सहायता(रू. 4 लाख), आंशिक दिव्‍यांगता सहायता (रू. 1 लाख) एवं स्‍थायी दिव्‍यांगता सहायता योजना (रू. 2 लाख) की सहायता राशि सरकार द्वारा दी जाएगी।

इस लेख में हमने नीचे आपको सम्बल कार्ड डाउनलोड और सबल कार्ड स्टेटस चेक करने के साथ साथ पंजीयन की प्रक्रिया भी सांझी की है।

sambal card download

Sambal Card Download PDF

People who want to download the sambal card will have to follow the given steps and then only you can download it from the sambal portal 2.0.

सम्बल कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी सरकारी वेबसाइट पर जाना होगा जो की यह है, sambal.mp.gov.in यहाँ पहुँचने के बाद आपको सामने हितग्राही डैशबोर्ड दिख रहा होगा उसपर क्लिक करना होगा।

sambal card download

यहाँ क्लिक करते ही आपके सामने नौ अंको का संबल या समग्र आईडी डालना होगा और फिर आप लॉगिन हो जायेंगे।

sambal card download kaise karen

अब ये सवाल आता है की सम्बल कार्ड डाउनलोड कैसे करें ? तो इसके लिए अब आपको डैशबोर्ड में लॉगिन होते ही आपका सम्बल कार्ड दिख जायेगा फिर आपको बस डाउनलोड पर क्लिक करना है और प्रिंट भी ले सकते हैं यदि चाइये तो।

sambal card download pdf

इस तरह आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल से MP Sambal Card PDF Download कर सकते हैं।

यह भी देखें : Moong Registration MP

Sambal Card Status Check Online

People who have applied for the sambal card can now check their card status online. The process is made very simple for all the laborer so that they can easily check their sambal card status.

जिन असंगठित मज़दूरों ने सम्बल कार्ड के पंजीकरण या आवेदन किया है वह अपने कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जो की sambal.mp.gov.in/ है।

इस वेबसाइट पर जाते ही आपको आवेदन की स्थिति पर क्लिक करना है।

sambal card status check

आपको क्लिक करने पर समग्र आईडी और एप्लीकेशन नंबर भरना होगा और फिर सर्च पर क्लिक करना होगा।

sambal card status

क्लिक करते ही आपका सम्बल कार्ड स्टेटस आपके सामने होगा और आप सारे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी देखें : [पंजीयन लिस्ट]MP Jan Kalyan Sambal Yojana

Sambal Yojana Benefits

There are many benefits of this sambal yojana and important benefits we have listed below. सम्बल योजना मध्यप्रदेश के बहुत सारे लाभ हैं जिनमें से कुछ नीचे दिए गए हैं।

  • बच्चों के लिए शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन
  • अंत्येष्टि सहायता प्रदान करना
  • निःशुल्क स्वास्थ्य देखभाल
  • दुर्घटनाग्रस्त लोगों को स्वास्थ्य बीमा
  • स्वास्थ्य (ANC/प्रसूति) योजना
  • तय सीमा तक बिजली बिल की माफ़ी
  • अनुग्रह सहायता योजना
  • बेहतर कृषि के उपकरण प्रदान करना
  • अंत्येष्टि सहायता योजना

 

Sambal Card Registration Online

सम्बल कार्ड रजिस्ट्रेशन 2022-23 प्रक्रिया बहुत ही सरल है , आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर आपको पंजीयन हेतु आवेदन करें दिखेगा।

sambal card registration
sambal card registration

यहाँ क्लिक करते ही आपके सामने जनकल्याण (संबल) योजना के अंतर्गत श्रमिक आवेदन करे का पेज खुल जायेगा। आपको यहाँ पर समग्र आई डी और परिवार आई डी भरनी होगी।

sambal card apply online

अब अंत में समग्र खोजें पर क्लिक करें और आपका अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं। Now the sambal card registration online is done.

We have shared the detailed information on sambal card download and now if need more information you can visit the official web portal of sambal 2.0.

Read Also: [ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन] MP Shramik Card Registration

3 thoughts on “[डाउनलोड] Sambal Card Download pdf: Status Check- Registration Online”

Leave a Comment