[पंजीयन लिस्ट]MP Jan Kalyan Sambal Yojana 2021: Apply Online | Registration| Sambal Yojana List

Mukhyamantri Jan Kalyan Sambal Yojana 2021|Online Apply|पंजीकरण|जनकल्याण संबल योजना List: Madhya Pradesh state government has relaunched the MP “Jan Kalyan Sambal Yojana” in 2020.  Previous congress government has named this scheme “Nya Savera Yojana” but now BJP led Shivraj government has again relaunched the scheme.

MP Jan Kalyan Sambal Yojana is now active from the 5th of May 2020. As per CM Shivraj Singh, this scheme will give a new life to the poor people of the state. 

mp jan kalyan sambal yojana

Mukhyamantri Jan Kalyan Sambal Yojana 2021

As we all know due to the Lockdown whole country is facing many issues and Madhya Pradesh government aims to provide facilities to the poor needy people. कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के सत्ता में आने के बाद इस योजना को बंद कर दिया गया था और नया सवेरा योजना शुरू की थी।

मुख्यमंत्री संबल योजना की लाभार्थी पात्र कोई गरीब यदि किसी शिशु को जन्म देती है तो सरकार द्वारा जन्म देने से उसे पहले 4 हजार और जन्म देने के बाद 12 हजार रुपये उनके खाते में भेज दिए जायेंगे।

Scheme Name Mukhyamantri Jan Kalyan Sambal Yojana
Launch State Madhya Pradesh
Launched By CM Shivraj Singh Chauhan
Beneficiaries Poor People, BPL Holder, असंगठित क्षेत्र के श्रमिक मज़दूर कामगार
Official Portal www.shramiksewa.mp.gov.in

संबल योजना की पात्र कोई गरीब किसी शिशु को जन्म देती है तो जन्म देने से पहले 4 हजार और जन्म देने के बाद 12 हजार रुपये उनके खाते में सरकार द्वारा भेज दिए जायेंगे।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज “मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना” को दोबारा से शुरू कर दिया है। इस योजना के तहत 1863 हितग्राहियों के खाते में 41.29 करोड़ रुपये ई-भुगतान के माध्यम से ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए। यह योजना असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए शुरू की गई थी।

MP Jan Sambal scheme aims to give benefits from before birth and after death. To get the benefit of this scheme you will have to do the registration or panjikaran process. But first you will have to check the elgibilty. 

Jan Kalyan Sambal Yojana 2021 Eligibility

मुख्यमंत्री संबल योजना की पात्रता की जानकारी आपको नीचे दी गयी है। जन कल्याण स्कीम में जिन जरुरी कागज़ातों की आवश्य्कता होगी वो भी नीचे दिए गए हैं।

  • आवेदनकर्ता मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • गरीबी रेखा से नीचे जो व्यक्ति आते हैं उनके पास बीपीएल कार्ड (BPL Card)भी होना चाहिए।
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता नंबर

मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुये असंगठित क्षेत्र में नियोजित श्रमिकों के कल्याण योजना बनाई है।योजना का लाभ देने के लिए श्रमिकों का ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीयन किया गया है।

Madhya Pradesh Jankalyan Sambal Scheme Benefits

(Sambal Yojna ke Labh) मध्यप्रदेश श्रमिक जन कल्याण योजना के लाभ बहुत सारे हैं जोकि नीचे दिए गए हैं।

  • गर्भवती महिलाओं को मातृत्व की सुविधा हेतु धन राशि।
  • निःशुल्क स्वास्थ्य देखभाल।
  • स्वास्थ्य बीमा कवर।
  • बिजली बिल माफ़ी।
  • बेहतर कृषि के उपकरण मुहईया करना।
  • अंत्येष्टि सहायता प्रदान करना।
  • लाभार्थी आयुष्मान भारत योजना के साथ इसका भी लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
  • योजना का लाभ सिर्फ उन लोगो को मिलेगा जो असंगठित क्षेत्रो में गरीबी रेखा से नीचे जीवन निर्वाह कर रहे हैं।
  • जन कल्याण सम्बल कार्ड के लिए लाभार्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा |

mukhyamantri jan kalyan sambal yojana

यह भी जरूर देखें: मध्य प्रदेश जीवन शक्ति योजना ” घर बैठे मास्क बनाओ और सरकार से पैसे कमाओ”

MP Jan Kalyan Sambal Yojana Online Registration

To apply online or for the registration online you have to fist visit the Official Portal i.e shramiksewa.mp.gov.in /ऑनलाइन अप्लाई या रजिस्ट्रेशन/पंजीकरण करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

jan kalyan sambal online registration

  • Here you will see the Icon with four blocks as shown in the image. Click on that and you see a ” Resgitration/Panjiyan” . Now click on the “पंजीयन“.

mukhyamantri jan kalyan sambal panjikarn

Note: कृपया जनकल्याण पोर्टल पर लॉगिन करने हेतु जनकल्याण पोर्टल का यूसर नाम और पासवर्ड का उपयोग करे | समग्र/ एसपीआर पोर्टल के यूसर नाम ओर पासवर्ड से जनकल्याण पोर्टल पर लॉगिन नहीं किया जा सकेगा |

e-KYC : श्रमिक पंजीयन हेतु आवेदक की पहचान सुनिश्चित कर श्रमिक कार्ड जारी करने तथा योजनाऑ का लाभ आसानी से देने के लिए आवेदक का आधार नंबर उपयोग कर e-KYC करें

e kyc sambal yojana

  • अगर पंजीकरण की ऑनलाइन अप्लाई सुविधा नहीं उपलब्ध है तो आप अपनी ग्राम पंचायत में संपर्क करें।

असंगठित क्षेत्र में नियोजित श्रमिकों से आग्रह है कि वे अपनी ग्राम पंचायत/ज़ोन में संपर्क कर अपना पंजीयन करवा ले|

District Wise Sambal Yojana List 2021

Sambal Yojna Mp List is given to download with district wise:

MP Sambal Yojana List

सामान्य पूछे जाने वाले प्रश्न FAQ:

असंगठित श्रमिक कौन होते हैं ?

असंगठित श्रमिक वो लोग हैं जो 18 से 60 वर्ष की आयु का हो एवं जो नौकरी, स्वरोजगार,घरों मे कार्य, या वेतन हेतु अन्य अस्थाई प्रकृति के कार्य कर रहा हो। साथ ही वो किसी ऐसे कार्य में नियोजित हो जो किसी एजेंसी, ठेकेदार के माध्यम से या प्रयत्क्ष रूप से किया जा रहा हो तथा जिन्हें बीमा, भविष्य निधि, ग्रेच्युति, पेंशन आदि सामाजिक सुरक्षा प्रावधानों का लाभ प्राप्त नहीं होता हो |

असंगठित श्रमिक की अपात्रता

जिस व्यक्ति के पास 01 हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि हो अथवा शासकीय सेवा मे कार्यरत हो अथवा आयकर दाता हों, वे इस योजना के असंगठित श्रमिक नहीं माने जाएंगे और वह हितलाभ प्राप्त करने के लिए अपात्र होंगे।

Some people still may call it Naya Savera Yojana but as it was earlier Sambal Yojana and again Mukhyamantri Jan Kalyan Sambal Yojana is activated for people welfare. 

अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप जरूर कमेंट करके बताएं