रोजगार हेतु योजना मध्यप्रदेश| रोजगार सेतु योजना एमपी| Rojgar Setu Yojana 2020| MP Rojgar Setu Portal| Rojgar Panjiyan
Madhya Pradesh state government has launched the Rojgar Setu Scheme for the migrant workers in the state who have come back from other states due to COVID-19 lockdown. MP government is preparing the database to get details of skilled labourers.
With this data, the government will provide employment in small, cottage industries or factories.
एमपी सरकार का कहना है कि ”रोजगार सेतु योजना” के माध्यम से हम कुशल मजदूर भाई-बहनों को रोजगार दिलाएंगे। मध्य प्रदेश में पिछले दिनों 5 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिक राज्य में वापस लौटे हैं और यह भी सरकार की जिम्मेदारी है की उन्हें रोजगार प्रदान करें।
Rojgar Setu Scheme 2020
Madhya Pradesh Rozgar Setu Yojna is launched for migrant welfare so that they can get jobs and fulfill their daily needs by earning some money.
Scheme | Rojgar Setu |
Launched By | CM Shivraj Singh Chauhan |
Launched In | Madhya Pradesh |
Beneficiaries | Migrant Workers |
Aim | To provide work in the state. |
सरकार द्वारा 27 मई से इन सभी श्रमिकों की सूची बनायीं जा रही हैं जिसके अनुसार इनका रजिस्ट्रेशन का कार्य भी शुरू हो रहा है। मध्य प्रदेश में सभी प्रवासी श्रमिक रोज़गार सेतु योजना पोर्टल पर अपना ऑनलाइन आवेदन/पंजीकरण फॉर्म भरकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
मध्य प्रदेश रोजगार सेतु योजना 2020 के शुरू होने से सभी प्रवासी मजदूरों को सरकार द्वारा उनके कौशल के हिसाब से रोजगार दिया जायेगा।
हर श्रमिक का कल्याण मेरा संकल्प है। देश के दूसरे राज्यों से लौटे अपने कुशल श्रमिक भाई-बहनों को रोजगार देने के लिए मैंने #रोजगार_सेतु योजना बनाई है। 27 मई से इन श्रमिकों की सूची बनाने का काम प्रारम्भ हो रहा है, ताकि इनकी योग्यतानुसार इनके लिए रोजगार की व्यवस्था की जा सके। pic.twitter.com/RzzfOtH4YO
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 26, 2020
This rojgar hetu yojana madhya pradesh has given a new hope to the labourers in the state. Rojgar hetu MP yojna will benefit number of workers. The CM has also launched the Swamitva Scheme in MP.
Under Swamitva yojana, MP government will do the survey of the entire rural population and then the records will be prepared. After that people will be given ownership rights over their lands.
यह भी पढ़ें : स्वामित्व योजना मध्यप्रदेश ! जानें अपनी जमीन की असली जानकारी।
स्वामित्व योजना के तहत गॉंव की जंगली जमीनें बिना किसी के नाम के अभी तक लोग अपना अपना हक़ जता रहे थे परन्तु इस योजना के तहत अब सरकार सब जमीनों का निरिक्षण करेगी और असली मालिकों को जमीनों के कागज़ात प्रदान करेगी।
कौन से रोजगार दिए जायेंगे MP Rojgar Setu के तहत?
सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में मजदूरों को रोजगार के अवसर दिए जायेंगे जिससे उनको किसी तरह की कोई दिक्कत ना आये, इनमें से कुछ हमनें नीचे दिए हैं।
- भवन और अन्य निर्माण श्रमिक
- ईंट भट्ठा खनन के कार्य
- कपड़ा से जुड़े श्रमिक
- फैक्टरी में काम करने वाले
- कृषि और उससे सम्बंधित श्रमिक
- तथा अन्य सरकारी सेक्टर्स से जुड़े व्यक्ति
रोजगार हेतु योजना की पात्रता(Eligibility Criteria)
Rojgar hetu yojana mp eligibility is very simple you can find the details below.
- आप मध्यप्रदेश के स्थायी निवासी होने चाहिए।
- आपके पास समग्र ID जरूर होनी चाहिए।
- अगर आपके पास समग्र आईडी नहीं है, तो नियत प्रक्रिया अनुसार समग्र पोर्टल पर आईडी जनरेट की जा सकती है।
Rojgar Setu Yojana MP 2020 के दस्तावेज़(Documents)
For MP rojgar setu yojana registration samagra portal labour/shramik panjiyan you will be required following documents.
- आधार कार्ड
- वोटर कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- श्रमिक कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
How to do Rojgar Setu Yojana Registration?
रोजगार सेतु योजना 2020 रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको निम्न निर्देशों का पालन करना होगा जिससे आप पंजीकरण(rojgar setu Yojana mp) आसानी से कर सकते हैं।
- सभी प्रवासी मजदूरों के पास समग्र आईडी होना जरुरी है। फिर बाद में इन श्रमिकों का सर्वे, सत्यापन एवं पंजीयन कार्य पोर्टल पर समग्र आईडी का उल्लेख करते हुए सुनिश्चित किया जाएगा।
- सरकार द्वारा निर्देश अनुसार, आपका पोर्टल पर समग्र आईडी तथा आधार कार्ड नंबर अंकित किया जाना जरुरी है।
- योजना के तहत पंजीयन उन्हीं श्रमिकों का किया जायेगा जो ‘मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना’ या ‘भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल’ में पंजीयन की पात्रता रखते हैं।
- आपकी मदद ग्राम पंचायत के सचिव तथा नगरीय क्षेत्रों में वार्ड प्रभारी आपके सर्वे एप्लीकेशन फार्म भरने में आवेदन करेंगे।
- आपके जिला कलेक्टर की देख रेख में यह सारी कार्यवाही की जायेगी। इस स्कीम में ग्रामीण क्षेत्र के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय क्षेत्र के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा नगर निगमों में निगम आयुक्त द्वारा अधिकृत अधिकारी होंगे।
रोजगार हेतु योजना की यह पहल बाकी राज्य भी बहुत जल्द अपनाने वाले हैं।
MP Rojgar Setu Portal 2020| Official Website
सरकार द्वारा अभी तक कोई पोर्टल जारी नहीं किया गया है जहाँ से आप पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। परन्तु जल्द ही आपको पूरी जानकारी http://mprojgar.gov.in/ से मिल जाएगी।
Thorugh this web portal, you can apply online for this scheme and can get the benefit from this scheme. With the help of this Portal, you can do online registration and can get a job by the government.
Read Also: MP Jeevan Shakti Yojanaपंजीकरण
6 thoughts on “[ऑनलाइन]Rojgar Setu Yojana MP Registration 2020: रोजगार हेतु योजना मध्यप्रदेश आवेदन Portal”