[फॉर्म] MP Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana Form PDF Download| Online Apply

Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana Form MP 2020-21| मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना एप्लीकेशन फॉर्म| Madhya Pradesh Kisan Kalyan Yojana Online Form PDF Download: MP CM Shivraj Singh Chauhan has launched a farmer’s welfare scheme named” Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana 2020″. 

This MP Kisan Kalyan Scheme aims to give Rs. 4000 yearly to farmers in their bank accounts. Previously PM Modi government has already announced the PM KISAN Scheme and this scheme is an addon scheme. So before the election, the MP state government has launched this scheme, but this is a very big initiative for the farmers.

मप्र मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में किसानों के बैंक खातों में सालाना 4000 रूपए डाले जायेंगे। ये रूपए दो किश्तों में दिए जायेंगे। आपको इस आर्टिकल में सारी जानकारी दी गयी है जैसे की आप कैसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं , कैसे एप्लीकेशन फॉर्म PDF में डाउनलोड करके आवेदन कर सकते हैं इत्यादि।

mukhyamantri kisan kalyan yojana mp

Madhya Pradesh Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana 2020

MP state government led by CM Shivraj Singh Chauhan announced the Kisan Kalyan Yojana at the event of the MP Laptop Distribution scheme 2020.

Nobody has expected that this scheme will be launched as elections are very near and this can be a masterstroke. As there are issues going in between the central government and farmers.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को लाभ निरंतर प्रदान किया जा रहा है।

इस योजना के साथ-साथ राज्य शासन द्वारा कृषि को लाभ का धंधा बनाये जाने की परिकल्पना को पूर्ण करने कृषि हेतु उन्नत तकनीक का उपयोग करने, कृषको की आय संवर्धन के उद्देश्य को पूर्ण करने एवं प्रदेश के किसानो को आत्मनिर्भर बनाने के मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना माह सितंबर 2020 से क्रियान्वयन किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत वित्तीय वर्ष में दो समान किस्तो में कुल राशि रूपये 04 हजार का भुगतान किसानो को किया जावेगा।

वित्तीय वर्ष के अंतर्गत दी जाने वाली दो समान किस्तो में से प्रथम किस्त का भुगतान एक अप्रैल से 31 अगस्त के मध्य तथा द्वितीय किस्त का भुगतान 01 सितंबर से 31 मार्च के मध्य किया जायेगा।

mp kisan kalyan nidhi yojana
MP Kisan kalyan nidhi yojana

MP Kisan Kalyan Yojna Form Details

Scheme Name Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojna
Launched In Madhya Pradesh
Launched By CM Shivraj Singh Chauhan
Launch Date 22nd September 2020
Beneficiaries Farmers of MP
Beneficiary Amount Rs 4000 yearly
Official Portal pmkisan.gov.in

जैसा कि हम सभी जानते हैं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा किसानों को सालाना ₹6000 की आर्थिक सहायता दी जा रही है।

इस योजना के चलते मध्य प्रदेश की सरकार ने राज्य में सालाना ₹4000 की आर्थिक सहायता किसानों को प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की शुरुआत की है।

अब कुल मिलाकर सरकार द्वारा किसानों के खाते में साल के लगभग ₹10000 डाले जाएंगे जिससे छोटे किसानों को बहुत लाभ होगा।

MP Kisan Kalyan Yojana Eligibility details

  • इस योजना की पात्रता जैसे पीएम किसान योजना के लिए निर्धारित हैं वही शर्ते इस स्कीम के तहत लागू होंगी।
  • पीएम किसान योजना के तहत जो किसान पात्र या लाभ ले रहे हैं केवल उन्हीं को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ प्राप्त होगा।
  • आवेदक मध्यप्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।

Read Also: महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र परियोजना आवेदन

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में ऑनलाइन अप्लाई (Portal) कैसे करें?

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको पीएम किसान योजना के तहत पहले से लाभार्थी होना अनिवार्य है।

यदि आप पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सरकार द्वारा सालाना ₹6000 अपने बैंक खाते में प्राप्त करते हैं तो राज्य सरकार भी आपके खाते में सालाना ₹4000 जमा करेगी इसके लिए आपको कोई भी ऑनलाइन आवेदन करने की अभी तक कोई जरूरत है।

सरकार किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को ऑनलाइन ही उनके खाते में अधिक ₹4000 जमा कर देगी।

यदि आपने पीएम किसान योजना में अभी तक आवेदन नहीं किया है तो आप पीएम किसान की आधिकारिक पोर्टल जोकि है pmkisan.gov.in/ के जरिए ऑनलाइन आवेदन करके योजना का लाभ ले सकते हैं।

Till now there is no such portal for this scheme.

Read Also: फ्री लैपटॉप योजना मध्य प्रदेश  2020

Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana Online Form PDF

एमपी किसान कल्याण योजना का ऑनलाइन फॉर्म आप को डाउनलोड करने के लिए दिया गया है इस फॉर्म को डाउनलोड करके भरें और अपनी ग्राम पंचायत में संपर्क करें।

MP Kisan Kalyan Yojana Online Form can be download from below. We have shared the PDF file download link and you can click on it to download. 

mukhyamantri kisan kalyan yojana application form

Download PDF

For more details you can visit the Portal i.e www.dprmp.org/NewsDetail.aspx?newsid=921232&disid=13

Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana Benefits

  • अब किसान सालाना ₹10,000 की राशि अपने बैंक में प्राप्त कर सकेंगे।
  • किसान कृषि के लिए अपनी मूलभूत सुविधाओं के खर्चे का आप काफी पैसा सरकार द्वारा दी गई राशि के जरिए कर पाएंगे।
  • MP मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के माध्यम से किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी।
  • किसान कल्याण योजना के जरिये किसानों की आर्थिक स्थिति में भी बहुत सुधार आएगा।

Read Also: रोजगार हेतु योजना मध्यप्रदेश आवेदन Portal

3 thoughts on “[फॉर्म] MP Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana Form PDF Download| Online Apply”

  1. मेरा नाम नहीं बता रहा हे मुझे pm की 2 किस्त मिल चुकी हैं पटवारी के पास गई थी पर पटवारी ने बोला की आप का नाम नहीं हे लिस्ट मै अब मै क्या करूँ कुछ बताना।

    Reply

Leave a Comment