[रजिस्ट्रेशन] PM Shramik Setu Yojana/Portal: Registration| Apply Online| Shramik Setu App Download

PM Narendra Modi’s government is all set to launch the “Shramik Setu Yojana Portal” for the migrant labourers in the country. मोदी सरकार द्वारा प्रवासी मज़दूरों तक पहुंचने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल श्रमिक सेतु शुरू करने की योजना बना रही है। 

इस पोर्टल का मोबाइल एप वर्जन भी होगा। जिससे की आप मोबाइल ऍप ऑनलाइन डाउनलोड करके आवेदन कर सकते हैं। आईये पीएम श्रमिक सेतु पोर्टल क्या है की पूरी जानकारी हिंदी और अंग्रेजी में जानें।

आपको इस योजना के तहत क्या क्या लाभ मिलेंगे, कैसे ऑनलाइन अप्लाई करेंगे ,पंजीकरण की प्रक्रिया जैसी जानकारी यहाँ पर मिलेगी।

shramik setu yojana

Pradhan mantri Shramik Setu Yojana 2020-21

जैसा की हम सब जानते हैं की COVID-19 के लॉक डाउन के कारण बहुत से प्रवासी मज़दूर अपने राज्यों और घरों को वापिस आ गए हैं।

अब इन सब मज़दूरों को केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चल रही योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रधानमंत्री श्रमिक सेतु पोर्टल 2020 जारी किया गया है।

श्रमिक सेतु योजना 2020 के तहत सरकार इस पोर्टल पर पंजीकृत मज़दूरों को रोज़गार के अवसर भी प्रदान किये जायेंगे।

इससे श्रमिकों को केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की पूरी जानकारी मिलेगी साथ ही वह ऑनलाइन आवेदन करके इन योजनाओं का लाभ भी ले पाएंगे। 

shramik setu portal registration

This Shramik Setu scheme is for the unorganised sector workers, to help them under this COVID-19 shutdown period in the country.

This portal will provide rojgar and information on various running or coming up government welfare schemes of state and central government.

Also, migrant workers/majdoor can apply for the schemes from this web portal. 

Key Features of PM Shramik Setu Yojana

पोर्टल श्रमिक सेतु
किसके द्वारा शुरआत की गयी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
मोबाइल ऍप का नाम श्रमिक सेतु ऍप
योजना के लाभार्थी प्रवासी श्रमिक मजदूर
उद्देश्य रोजगार के साथ योजनाओं के लाभ प्रदान करना

अब सरकार बहुत जल्द एप्प जारी करने वाली है जिसके जरिये आप अपने मोबाइल से ही योजनाओं में आवेदन कर सकते हो। The Indian government is likely to launch the mobile application very soon.

Shramik Setu Mobile App Download

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इस पोर्टल की शुरुआत के साथ इसकी श्रमिक सेतु एप्प डाउनलोड करके ऑनलाइन ही योजनाओं को आवेदन करके उनका लाभ ले सकते हैं।

Shramik Setu App Download (मोबाइल ऑनलाइन एप्लीकेशन) करके आप कहीं से भी आसानी से रोजगार ढूंढ सकते हैं।

प्रधानमंत्री ने देश के मजदूरों के पास कोरोना वायरस के कारण बंद हुए काम क़ाज़ों की वजह से उनके जीवन यापन को सुधरने के लिए शुरुआत की है।

पीएम मोदी ने पहले भी बहुत सी योजनाएं जैसे गरीब कल्याण रोजगार योजना 2020 की शुरुआत की है।

To download the App you have to visit the google playstore.

पीएम श्रमिक सेतु एप रजिस्ट्रेशन हेतु दस्तावेज| Eligibility

सरकार द्वारा इस पोर्टल की पात्रता सूची बहुत ही सरल है जिसके तहत आप इन दस्तावेज़ों को ध्यान रखते हुए आवेदन कर सकते हो।

  • आधार कार्ड 
  • बैंक अकाउंट नम्बर
  • मोबाइल नंबर
  • न्यूनतम उम्र 18 साल
  • पैतृक स्थान
  • काम आदि का ब्यौरा
  • केवल प्रवासी मजदूरों या श्रमिकों को पात्र माना जायेगा

यह भी देखें : प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 

PM Shramik Setu Portal Yojana Registration Online 2020

इस पोर्टल पर आवेदनकर्ता को स्वयं का रजिस्ट्रेशन होगा। श्रमिक सेतु में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों और प्रवासी मज़दूरों का पूरा डेटा होगा जिससे सरकार उनपर पूरी निगरानी रख सकती है की उन्हें कोई लाभ मिल रहा है या नहीं। 

जैसे की आप सब जानते हैं की इस पोर्टल की शुरआत अभी होनी है तो इसकी कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। देश के जो इच्छुक लाभार्थी इस ऑनलाइन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें अभी थोड़ा इंतज़ार करना होगा।

प्रधानमंत्री श्रमिक सेतु पोर्टल 2020 की प्रक्रिया बहुत ही सरल होगी। आप मोबाइल एप्प के जरिये भी अप्लाई कर सकते हैं और साथ ही आप ऑनलाइन पोर्टल से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

पंजीकरण होने के बाद, विभाग देख सकेंगे कि राज्यों की ओर से, क्या कल्याण योजनाएं चलाई जा रही हैं, और वो उनसे कैसे लाभान्वित हो सकते हैं।

श्रमिक या तो एप को अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं, या फिर पंचायत स्तर पर स्थापित, कॉमन सर्विस सेंटर्स/ ई-सुविधा केंद्रों पर जाकर खुद को रजिस्टर करा सकते हैं।

जो लोग पढ़े-लिखे नहीं हैं, उनकी सहायता के लिए कॉमन सर्विस सेंटर्स(CSC) में स्टाफ होता है।

श्रमिक सेतु योजना के तहत, जो भी असंगठित क्षेत्रों के श्रमिक हैं वो भी ऑनलाइन आवेदन करके, सरकार की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, और पीएम श्रम योगी मान-धन योजना जैसी बीमा और पेंशन स्कीमों का लाभ ले सकते हैं। 

Till now there is no such Official Portal or Website of this Mission for Shramik Setu portal registration.

श्रमिक सेतु योजना के लाभ

  • ऑनलाइन रोजगार प्रदान किया जायेगा।
  • आप ऑनलाइन ही सरकारी योजनाओं में अप्लाई करके अपने बैंक खातों में पैसे पा सकेंगे।
  • यदि मजदूर दुसरे राज्य में भी चला जाता है तो उसे अपनी स्थिति स्टेटस को अपडेट करना होगा और उसे उस राज्य में भी रोज़गार मिल जाएगा।
  • पीएम श्रमिक सेतु पोर्टल पर रजिस्टर करने बाद सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिल जाएगी।
  • मजदूरों को दूसरे राज्यों में जाने की भी कोई ज़रूरत नहीं है।
  • इससे बेरोजगारी कम करने में भी मदद मिलेगी।

यह भी देखें : पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट  

Modi Shramik Setu Yojana Helpline Number| Customer Care

जल्द ही योजना के लागू होने पर यदि आपको कोई समस्या आती है तो श्रमिक सेतु पोर्टल पर अपनी शिकायतें भी दर्ज करा सकते हैं। Helpline number will be released soon by the officials.

With this helpline or customer support, you can clear all your doubts.

6 thoughts on “[रजिस्ट्रेशन] PM Shramik Setu Yojana/Portal: Registration| Apply Online| Shramik Setu App Download”

  1. Most of this yojna is for young people.Most of them lost there parents at the age of 18 to 20 and buisnessman take advatntage of them.

    Reply

Leave a Comment