PM Svanidhi Yojana 2020: Apply Online| PM Sannidhi Yojana Loan

PM Sannidhi Yojana Loan| PM Sannidhi Yojana List| PM Sva Nidhi Scheme| पीएम रेहड़ी पटरी लोन योजना। Rs.10000 स्ट्रीट वेंडर लोन योजना| PM Svanidhi Street Vendors Atmanirbhar Nidhi| Apply Online

The Indian government has launched the PM SVA Nidhi Scheme for the street vendors to get a loan of Rs. 10000 without any guaranty. This credit scheme for street vendors is launched so that they can again recover their businesses due to the COVID-19 lockdown.

पीएम सन्निधि योजना के तहत देश के रेहड़ी और पटरी (छोटे सड़क विक्रेताओं) को अपना खुद का काम दोबारा से शुरू करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 10000 रूपये का बिना गारेंटी का लोन दिया जायेगा। सरकार द्वारा इस स्वनिधि योजना को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि के नाम से भी जाना जायेगा। आईये जानते हैं PM SVANidhi Yojana In Hindi.

pm svanidhi yojana

Pradhan Mantri Sva nidhi Scheme 2020

भारत देश में ग्रामीण इलाकों और शहरी इलाकों या सड़कों के किनारे जो भी स्‍ट्रीट वेंडर( यानि जो फल, सब्जियाँ बेचते हैं या रेहड़ी पर छोटी-मोटी दुकान लगाते हैं) इस SVANidhi Yojana का लाभ ले सकते हैं।

इस pm swanidhi yoajan के तहत सरकार द्वारा Rs.10000 का लोन बिना गारंटी के प्राप्त करके लाभ उठा सकते हैं। यह ऋण रेहड़ी पटरी वाले या जो भी इस योजना के तहत लेता है उसे एक साल के भीतर लोन को किस्तों में लौटना होगा।

pm svanidhi scheme

यदि आप इस लोन को समय पर चुकाते हैं तो आपको सात फीसद का वार्षिक ब्याज सब्सिडी के तौर पर आपके बैंक अकाउंट में सरकार की ओर से ट्रांसफर किया जाएगा। जोकि स्ट्रीट वेंडर्स के लिए बहुत अच्छी बात है।

इच्छुक स्ट्रीट वेंडर्स जो भी लाभार्थी हैं वह इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा या एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके भरना होगा इसकी जानकारी बहुत जल्द सरकार द्वारा जारी कर दी जाएगी।

PM sannidhi yojana

स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में वेंडर, हॉकर, ठेले वाले, रेहड़ी वाले, ठेली फलवाले आदि सहित लगभग 50 लाख से अधिक लोगों को इससे लाभ मिलेगा।

PM SVANidhi Yojana Key Features

स्कीम का नाम स्वनिधि योजना
किसके द्वारा जारी की गयी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कब शुरू हुई 1st June 2020
लाभार्थी स्ट्रीट वेंडर्स, रेहड़ी पटरी वाले
कुल लोन राशि Rs. 10,000

pm sannidhi yojana apply

Main Benefits of स्वनिधि स्कीम के लाभ 

  • इस लाभकारी योजना का लाभ रेहड़ी पटरी वालों को दिया जायेगा।
  • स्वनिधि योजना के तहत फल एवं सब्जी की दुकान चलाने वाले भी इस योजना के अंतर्गत शामिल किए गए हैं।
  • साथ ही लॉन्ड्री एवं सैलून व् पान की दुकान करने वाले भी इस योजना के जरिये लाभ ले सकते हैं।
  • कोई भी शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों के आस-पास सड़क पर माल बेचने वाले विक्रेता हों वह इस योजना के तहत लाभ ले सकते हैं।
  • सरकार द्वारा आपको 10,000 रुपये तक का ऋण दिया जायेगा जिसे आपको एक वर्ष के भीतर मासिक किस्तों में चुकाया जाना होगा।
  • अनुमानित संख्या लगभग 50 लाख से अधिक लोगो होंगे जिनको लाभ मिलेगा।
  • यदि कोई व्यक्ति समय पर अपने कर्ज का भुगतान नहीं कर पाता है तो सरकार द्वारा बहुत ही कम रियायती दरों पर उसे अपने कर्ज का भुगतान करने की भी छूट दी जाएगी।
  • साथ ही अगर आप लोन को समय पर चुका देते हैं तो आपको सरकार द्वारा सात फीसद का वार्षिक ब्याज सब्सिडी के रूप में आपके खाते में ट्रांसफर कर दिए जायेंगे।
  • यह योजना आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत शुरू की गयी है।

अभी तक ऐसे लगता है की लोगों को पीएम स्वानिधि योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट (लॉन्च की जाने वाली) पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा या बैंकों के जरिये आप ऑफलाइन फॉर्म भर कर आवेदन कर सकते हैं।

pm sannidhi apply

Svanidhi Yojana Eligibilty| योजना के लिए जरुरी पात्रता

स्वनिधि योजना के लिए किसी पात्रता की ज़रूरत नहीं होगी। आपको अपने लोन के लिए आवेदन करना होगा अपने कागजात जमा करवाके। यदि आप बैंक से आवेदन करते हैं तो आपको वहां पूरी जानकारी लेने के बाद ही लोन दिया जायेगा। जरुरी कागजातों की सूची नीचे दी गयी है।

Swanidhi Yojana Documents Required जरुरी कागज़ात

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता नंबर

What is the Svanidhi Yojana Apply Online process? आवेदन कैसे करें?

सरकार द्वारा स्वनिधि योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे भरें या आवेदन कैसे करें आदि कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। यह योजना अभी जारी ही की गयी है तो अभी विभाग द्वारा आवेदन की प्रक्रिया जारी नहीं की गयी है।

आपको अभी थोड़ा इंतज़ार करना होगा, जैसे ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को शुरू होती है वैसे ही स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि के अंतर्गत सरकार द्वारा आवेदन की प्रक्रिया को शुरू हो जाएगी और हम आपको यहाँ पर पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।

जल्द ही सरकार ऑनलाइन वेबसाइट या पोर्टल शुरू करेगी जहाँ से आप पूरी जानकारी के साथ एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Pradhan Mantri Street Vendor’s Atmanirbhar Nidhi is a special micro-credit facility scheme that will provide affordable loan to street vendors.

Svanidhi Yojana List| कौन कौन होंगे लाभार्थी लिस्ट में?

PM Sannidhi Yojana List के अंतर्गत बहुत से छोटे सड़क विक्रेता आएंगे जोकि आपको नीचे दिए हुए हैं। 

  • नाई
  • जूता गांठने वाले (मोची)
  • पान वाले (पनवाड़ी)
  • धोबी
  • सब्जियां और फल बेचने वाले
  • स्ट्रीट फूड बेचने वाले
  • चाय का ठेला या खोखा चलाने वाले
  • फेरीवाले जो कपड़े बेचते हैं
  • किताबें/स्टेशनरी लगाने वाले
  • कारीगर इत्यादि

यह भी देखें : एक देश एक राशन कार्ड योजना

If you have any questions then comment below regarding pradhan mantri svanidhi yojana 2020.

11 thoughts on “PM Svanidhi Yojana 2020: Apply Online| PM Sannidhi Yojana Loan”

  1. Yes lon vi sirf amiro ko hi milega ya ghush lene me bad hi milega kya nahi to 8 din me app lunch nahi ho paya mese me liye 1din me hi ho gya

    Reply

Leave a Comment