[फॉर्म]UP BC Sakhi Yojana Registration: Online Apply| UP Bank Sakhi Online Form

Uttar Pradesh BC Sakhi Yojana Registration: Uttar Pradesh state government has launched the BC Sakhi Yojana. This banking Correspondent Sakhi scheme will benefit many women in UP and will provide many jobs in the state. The Sakhi Scheme will be a ray of hope for women in villages.

यूपी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी तैनात करने का फैसला लिया है। यह सखियां लोगों की बैंक से जुड़े कार्यों में मदद करेंगी। पहले चरण में 58 हजार महिलाओं को इस योजना के तहत नौकरी दी जाएगी।

up bank sakhi yojana

UP Banking Correspondent Sakhi Yojana

कोरोना वायरस लॉक डाउन के समय केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारें सभी जगह लोगों को आर्थिक और राशन की मदद की जा रही है। इसी पहल को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैकिंग सिस्टम (Banking system) को सुधारने के लिए बहुत बड़ी पहल की शुरूआत की है।

इसके तहत यूपी में हर गांव तक बैंकिग सुविधाएं पहुंचाने के लिए सरकार ने बैंकिंग सखी योजना की शुरुआत की है। इस योजना में सरकार महिलाओं को नौकरी भी देगी।

सरकार ने महिलाओं को रोजगार का बड़ा मौका दिया है सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैंकिंग कॉरस्पॉडेंट सखी योजना की घोषणा की इस तहत 58000 बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट सखी की तैनाती की जाएगी जो बैंकिंग सुविधाओं में मदद करेगी।

योजना में गांव की महिलाएं बैंकों से जुड़कर पैसों का लेनदेन घर-घर जाकर करवाएंगे सारा लेनदेन डिजिटल होगा बैंकिंग कॉरस्पॉडेंट सखी को 6 महीने तक ₹4000 प्रतिमाह दिए जाएंगे डिवाइस के लिए भी ₹50000 दिए दिए जाएंगे इसके अलावा बैंक भी उनको लेनदेन पर कमीशन देंगे जिससे उनकी हर महीने आए निश्चित हो जाएगी।

BC Sakhi Yojna Highlights

Yojana Name BC Sakhi Scheme
Launched By UP CM Yogi Adityanath
Launched On 22nd May 2020
Beneficiaries Women of UP State

इस BC Sakhi Yojana का उद्देश्य है महिलाओं को रोजगार प्रबंध करवाना साथ ही उनको घर बैठे पैसे कमाने की सुविधा प्रदान करना। इससे गांव के लोग भी अपना बैंक से जुड़ा काम उनसे करवा के अपनी मुश्किलों को दूर कर सकते हैं।

Now many states are launching schemes like Bihar, Jharkhand, Rajasthan, etc.

यह भी देखें: राजीव गाँधी किसान न्याय योजना 

बैंकिंग सखी का काम क्या होगा? BC Sakhi Ke Karya

इस स्कीम में काम करने वाली सभी बैंकिंग सखियाँ लोगों के घर-घर जाएंगी और वहां सरकार की ओऱ से चलाई जा रही योजनाओं और बैंकिग सुविधाओं के बारे में बताएंगी। यह सभी पैसों का लेनदेन भी करवाएंगी। अगर किसी को पैसे निकवालने या जमा करवाने हों तो यह काम बैंक सखी करेगी।

सरकार द्वारा महिलाओं को डिजिटल डिवाइस खरीदने के लिए भी पैसा दिया जायेगा। हर महिला को डिवाइस खरीदने के लिए 50,000 रुपए की मदद सरकार द्वारा की जाएगी।

कितनी सैलरी हर महीने मिलेगी? Total Salary

BC Sakhi Yojana के तहत, हर बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी को सरकार अगले 6 महीने के लिए 4000 रुपए प्रति माह देगी। साथ ही बैंकों द्वारा लेनदेन करने पर इन्हें कमीशन भी दिया जाएगा। इसके द्वारा महिलाओं को हर माह एक निश्चित आय प्राप्त होगी।

bc sakhi yojana

UP BC Sakhi Yojana Registration Online

अब आप ये जानना चाहते होंगे की बीसी सखी योजना में आवेदन कैसे करें?

इस योजना का लाभ राज्य की हर महिला लेना चाहती होगी। सरकार द्वारा यह रोजगार का अवसर बहुत बड़ा है। बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने के लिए उन्हें (up bc sakhi yojana) के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

अभी तक की जानकारी के अनुसार आपको अपने CSC में registration करवाना होगा। अपना पंजीकरण करवाते समय आपको bc sakhi online application form भरना होगा और फिर आप सखी योजना में पंजरीकृत हो जायेंगे।

bc sakhi csc registration

फिलहाल अभी तक योजना के अंतर्गत आवेदन के लिए अभी थोड़ा इंतज़ार करना होगा।

क्यूंकि इस योजना की आधिकारिक जानकारी अभी तक सरकार ने जारी नहीं की है। इसमें आवेदन की कोई सूचना आने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

जैसे ही UP banking sakhi के तहत आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी, आपको यहाँ पर पूरी जानकारी मिल जाएगी। 

UP Bank Sakhi Yojana Key Features

  • UP Banking Sakhi Yojana के अंतर्गत लगभग 58 हज़ार ग्रामीण महिलाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे जिससे उत्तर प्रदेश विकसित होगा।
  • योजना के तहत चुनी गयी महिलाओ को नौकरी मिलने के साथ अगले 6 महीने तक प्रतिमाह 4000 रूपये की धनराशि सैलरी के रूप में भी मिलेगी।
  • सरकार उन्हें अपना डिजिटल डिवाइस खरीदने के लिए 50000 रूपये की सहायता देगी।
  • एक बैंकिंग करेस्पांडेंट सखी को तैयार करने में सरकार का कुल 74 हजार रुपये का खर्च होगा। छह महीने की प्रोत्साहन राशि इसी लिए दी जाएगी ताकि महिलाएं आर्थिक दिक्कतों के कारण इस काम को शुरू में ही छोड़ न दें।
  • बैंक प्रत्येक लेनदेन पर महिलाओं को कमीशन भी प्रदान करेंगे।
  • इस योजना के तहत रोजगार प्राप्त करने के लिए सभी महिलाओ को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

अगर आपका कोई योजना से जुड़ा सवाल है तो आप कमेंट करके जरूर पूछें।

4 thoughts on “[फॉर्म]UP BC Sakhi Yojana Registration: Online Apply| UP Bank Sakhi Online Form”

Leave a Comment