मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना| abhyudaya coaching yojana registration: UP state government is going to launch mukhyamantri abhyudaya scheme for the welfare of people who are preparing for the government services exams. The yogi government will now give free coaching to the participants under this scheme.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने निशुल्क कोचिंग देने के लिए “मुख्यमंत्री अभ्युदया योजना” की शुरुआत की है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कोरोना वायरस के चलते बहुत से छात्रों को अपनी कोचिंग छोड़कर वापस अपने राज्य में आना पड़ा तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उसी समय फैसला लिया था कि किसी भी छात्र को बाहर जाने का जरूरत नहीं पड़ेगी उनको अपने ही राज्य में आईएएस आईपीएस पीसीएस अफसर कोचिंग देंगे और उनका मार्गदर्शन करेंगे।
आइए अब विस्तार से जानते हैं कि आप किस तरह इस योजना का लाभ ले सकते हैं और सरकार द्वारा जारी की गई मुख्य कोचिंग को प्राप्त कर सकते हैं।
UP Mukhyamantri Abhyudaya Yojana 2021
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की शुरुआत की है जिसके तहत उत्तर प्रदेश के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को आईएएस पीसीएस, सीडीएस, एनडीए, जेई, नीट और यूपीएससी जैसी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सरकार द्वारा निशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी।
यह कोचिंग आईएएस आईपीएस पीसीएस अफसर देंगे और साथ ही साथ उनका मार्गदर्शन भी करेंगे। सरकार इस दौरान उन सभी छात्रों को प्रतिमाह ₹2000 का स्टाइपेंड भी देगी। यह सारा कार्य सीएम योगी आदित्यनाथ की निगरानी में होगा।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को निशुल्क कोचिंग के जरिए ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल व् फुल लेक्चर भी उपलब्ध कराए जाएंगे। योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश के 18 मंडल मुख्यालय से की जाएगी। इस योजना के बाद हर जिले में इसका विस्तार किया जाएगा।
Key highlights of UP Free Coaching Scheme 2021
This up abhyudaya free coaching yojana 2021 is the best initiative which is taken by the government for the welfare of the students who are preparing for the ias, pcs, upsc, jee, neet etc, any government examinations.
Under this scheme, a free online website portal will be shared among the students and they will learn by attending online classes.
Scheme | Mukhyamantri Abhyudaya Yojana |
Launched By | CM Yogi Adityanath |
Beneficiaries | People preparing for government exams |
Benefit | Will be given free coaching for NEET, IIT JEE, NDA, CDS, UPSC, etc. |
Monthly Stipend | Rs. 2000/ |
Mukhymantri Abhyudaya scheme Official Website | abhyuday.up.gov.in |
यूपी सीएम अभ्युदय स्कीम के तहत शुरुआती चरण में भारतीय प्रशासनिक सेवा पुलिस सेवा के लिए कोचिंग दी जाएगी, बाद में साथ ही अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त या निशुल्क कोचिंग भी शुरू कर दी जाएगी।
इसमें इंजीनियरिंग मेडिकल या अन्य प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी निशुल्क रह जाएगी। जैसा कि हम जानते हैं कि प्रतियोगी परीक्षाओं एवं प्रदेश परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र अपना जिला अपना प्रदेश छोड़कर दूसरे राज्यों में जाते हैं ताकि वहां से कोचिंग प्राप्त कर सके परंतु सरकार की मुहिम के तहत अब वह अपने राज्य में ही मुफ्त कोचिंग प्रदान प्राप्त कर सकते हैं।
Read Also: Lucknow University Karmayogi Scheme 2021
Selection procedure for abhyudaya coaching yojana registration
सरकार द्वारा लाभार्थी पात्रों का चयन की प्रक्रिया बहुत ही सरल दी गई है जो कि आप से नीचे सांझा की गई है।
- हर साल अगस्त में टेस्ट होगा और चुने जाने पर 5 माह तक ₹2000 स्टाइपेंड दिया जाएगा।
- 300 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
- 100 अभ्यार्थी आईएएस / पीसीएस के लिए सीडीएस, एनडीए ,जेईई एवं नीट के लिए 50 / 50 अभ्यार्थी होंगे।
जो भी इच्छुक छात्र इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें पहले प्री परीक्षा देनी होगी। शुरुआत में प्री परीक्षा में सिलेक्ट होने वाले छात्रों को लखनऊ व हापुड़ के समाज कल्याण विभाग में आवासीय सुविधा के साथ कोचिंग प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा।
UP abhyudaya free coaching scheme Documents required list
- Aadhar Card
- Mobile Number
- Bank Account Number
- Passport Size Photograph
- Educational Qualification documents
Rest required document list will be shared after the official portal is launched by the department.
Read Also: UP Bank Sakhi Yojana
UP abhyudaya coaching yojana online registration
To get the benefit of up abhyudaya free coaching registration yojana, you have to first online apply and then after the successful online application, you will have to pass the pre-examination.
Then you will be shortlisted and will be given free coaching.
To get register, interested candidates have to first visit the official web portal i.e abhyuday.up.gov.in/select_examination.
Here on the homepage, you will see all types of examination names and the Register Now option.
Now you can choose for which coaching you are looking for and then you can Apply.
Register To Apply For Online/Offline Preparatory Classes
Now you will be redirected to a new registration page. Here you have to enter the details correctly like your name, email id, mobile number, roll number of your examination if you have applied etc.
Fill is and then in the end submit it, now you will recieve registration number.
Save it for future use.
Sir pls give a smartphone,tablet or laptop provide any one which is available for my online classes I have only one phone for online classes and my brother is not able to attend online classes pls help me for to attend online classes Sumit Verma From Greater Noida Omicron 1.