Kisan Rath Mobile App Download Link: Book Truck Tractor | Online Registration

Kisan Rath Mobile App Download | Kisan Rath App Download| Yojana | किसान रथ ऐप्प डाउनलोड|: The agriculture minister Narendra Singh Tomar has launched a mobile application known as “Kisan Rath App” for the farmer’s welfare. 

The aim of the Kisan Rath Yojana is that the farmers and the traders can easily buy & sell crops through this App. As we all know due to the lockdown there is no transport option available so this app will help the farmers to sell their crops.

App के जरिये घर बैठे ही किसान मंडी तक अपना अनाज भेज सकते हैं। आपको योजना की पूरी जानकारी नीचे दी जाएगी। आप कैसे ट्रक या कोई वाहन मोबाइल ऐप्प से बुक करके मंडी तक भेज सकते हैं। आईये जानते हैं कृषि रथ एप्प के बारे में। 

kisan rath mobile app

Kisan Rath Mobile App 

Mobile App Name Kisan Rath
Launched By Agriculture Minister Narendra Singh Tomar
Beneficiaries Farmers and Traders
Aim To make selling and buy crops easier through mobile App.(फसल खरीदना और बिक्री आसान करना)

The central agriculture and farmer welfare minister Narendra Tomar has launched this Krishi Rath scheme on the 17th of April 2020. Due to the coronavirus lockdown, the farmers in the country are unable to sell their crops, and traders are also not able to buy it.

So the Central Government has launched a Mobile App where farmers and traders can sell and buy the crops online. Agriculture Minister said that this App will be the milestone dealing the crops during the lockdown situation. 

जैसा की आप सब जानते हैं की देश में कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में 3 मई तक लॉक डाउन कर दिया गया है। साथ ही आजकल गेहूं जैसी रबी फसलों की कटाई का समय भी चल रहा है, लेकिन लॉक डाउन की वजह से अपनी फसलें बेचने में काफी परेशानी हो रही है।

भारत सरकार ने इसी परेशानी को देखते हुए मोबाइल ऐप को लॉन्च किया गया है अब किसान Mobile Application के माध्यम से आसानी से फसलों की खरीद और बिक्री कर सकते हैं।

Read Also: Madhya Pradesh Sambal Yojana 2020

How will Kisan Rath Yojana work/ किसान रथ कैसे काम करेगा ?

Kisan Rath Mobile App will work on a very simple model. You have to download the app then enter your details and you have to register yourself on PM Kisan Yojana Portal. Then after registration you have to login in the Mobile App.

From the App you will have to enter the crop details and you will get the details of tranport vechiles. These trucks or vechiles will come to your place and will load your crops and then will take it to the Mandi.

इस ऐप में किसान को अपने माल (फसल और सब्जियों) की मात्रा का ब्यौरा देना होगा, जिसके बाद परिवहन सुविधाएं देने वाली कंपनी किसान को उस माल को पहुंचाने के लिए ट्रक और किराये की जानकारी ऐप्प से देगी।

इसके बाद किसानों को ऐप पर ही ट्रांसपोर्ट की पूरी जानकारी मिलेगी, जिसके बाद वो दोनों लोग आपस में बातचीत कर सकेंगे और फसल की लेन देन कर सकेंगे।

अब किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है आपको सिर्फ मोबाइल के जरिये ही अपनी फ़सल का लेन देन करने की सुविधा मिल जाएगी।

Benefits

किसान रथ ऐप्प के बहुत सारे फायदे हैं जोकि आपको नीचे दिए गए हैं:

  • इस ऍप का लाभ देश के सभी किसान और व्यापारी ले सकते हैं। 
  • व्यापारी को आपको कंपनी का नाम, अपना नाम और मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा।
  • इससे किसानों और व्यापारियों को परिवहन (ट्रक या अन्य सामान ढ़ोने वाला वाहन) के बारे में पूरी सटीक जानकारी मिलेगी।
  • ट्रक के आने का समय और स्थान के बारे में भी जानकारी होगी।
  • ट्रांसपोटर्स भी सामान की ढुलाई के लिए अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। 
  • व्यापारियों को अपने इलाके में बिक्री के लिए उपलब्ध कृषि उपज का सही आंकलन लग जायेगा जिससे वे खेत से ही सामान को उठाने के लिए ट्रक की व्यवस्था कर सकते हैं। 
  • आप Kisan Rath App पर अपनी फसल को पूरा ब्यौरा भी आसानी से देख सकते है।  इस ऍप पर आप कस्टम हायरिंग सेंटर के माध्यम से खेती की अन्य जरूरतों के लिए मशीनरी भी बुक कर सकते हैं। 
  • इस मोबाइल ऐप पर 14 हजार से अधिक कस्टम हायर सेंटरों (सीएचसी) के 20 हजार से अधिक ट्रैक्टर भी रजिस्टर्ड हैं। 
  • साथ ही सरकार ने कहा है की पांच ऑन-लाइन ट्रक बुकिंग कंपनियों ने 5.7 लाख से अधिक ट्रकों को ऐप पर रजिस्ट्रेशन किया है। नई प्रणाली से किसानों, ट्रांसपोर्टरों और एग्रीगेटर्स और सरकार सबके लिए लाभ होने की उम्मीद है। 
  • इस योजना के द्वारा देश के किसानों और ट्रांसपोर्टरों को भी काम मिलेगा।

Kisan Rath App Link Download

Given below are the details to download the App you just have to follow them. 

  • To download the Kisan Rath App, At first, you have to visit the Google Playstore and there you have to search the Kisan Rath. You have to only download the NIC eGov Mobile App, which is the Official Application.
  • Or you can click here and directly go to the Download Page.
  • आपको इस ऐप्प को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले “किसान रथ ऐप्प पर क्लिक करना होगा। फिर आप गूगल प्लेस्टोर पर पहुँच जाओगे वहां से आप इस आपको डाउनलोड करने के लिए इनस्टॉल पर क्लिक करना होगा और आपकी ऍप मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगी।

Kisan Rath App Download

  • With this kisan rath app link you download it with one click from install button.
  • Now check your mobile at open the App, Next process is given below.

How to Online Apply|Registration process for Kisan Rath App?

  • After downloading the app first you have to open the kisan rath app download in your mobile apps. Then click on the app and at the home page you have to select your language. इस ऍप को डाउनलोड करने के बाद आपको इसे खोलना है। ऍप खुलने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा। यहाँ पर आपको अपनी भाषा का चयन करना होगा।

kisan rath app login

  • Now choose from the given three options depends upon what kid of user your are. अपनी भाषा चुनने के बाद आपको ऊपर तीन विकल्प Farmer’, ‘Trader’, ‘Service Provider’ दिखेंगे।
  • If you are a farmer then choose farmer and then go ahead. अगर आप किसान हैं तो आपको “Farmer” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और फिर किसान रथ एप पर ऑनलाइन लॉगिन (Kisan rath app login) करना होगा।

kisan rath login

  • अगर आप पहले से ही पंजीकृत(registered) नहीं है तो आप ‘Sign In’ के नीचे दिये गए “Don’t have an account? Register” पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।

kisan rath app registration

  • Now fill the asked details to access application. You have to enter the correct details on the registration page.
  • आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, राज्य, जिला, तहसील, गाँव आदि सही सही भरनी होगी। साथ ही पीएम किसान के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। फिर आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। 
  • By this simple step your Kisan Rath App online regsitration is done.

Read Also: दिल्ली ड्राइवर 5000 रूपए योजना

How to do the Booking of Tractor, Truck?

You will get the option to book when you get registered in the Mobile App. All this depends on how much quantity of crops or vegetables you have. 

कोई ट्रेक्टर या ट्रक बुक करना आपकी फसल की मात्रा पर करता है। जब आप रजिस्ट्रेशन कर लेंगे तो आप ऑनलाइन ऍप के माध्यम से खुद चुन सकते हैं की आपको क्या चाहिए।

We have shared all the important details of Kisan Rath Mobile App Scheme for farmers, If you have any doubt please feel free to ask in comment section below.