MP Shramik Card Registration 2021| Madhya Pradesh Majdoor shramik card online registration| mp sharmik card form download| एमपी श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन| mp sharmik card online application form| mp shramik card kaise banaye
Madhya Pradesh state government has launched the sharmik cards for the welfare of majdoor or shramik. This labour card aims to provide various benefits of government running schemes in the state.
मध्य प्रदेश की राज्य सरकार ने प्रदेश में काम करने वाले असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए मध्य प्रदेश लेबर कार्ड की शुरुआत की है। यह लेबर कार्ड या श्रमिक कार्ड या मजदूर कार्ड के नाम से जाना जाता है। इस मजदूर कार्ड का उद्देश्य है कि असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा सके।
आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं कि श्रमिक कार्ड क्या है इस कार्ड में कैसे आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और साथ ही कैसे आप अपना श्रमिक कार्ड फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
MP Shramik Card 2021
Madhya Pradesh state government has launched the labour card scheme for the welfare of labourers in state. With this labour card now people can get the benefit of government yojana launched for their benefits.
There are many people who work as labour in various departments and they always miss the chance to take benefit of govermment schemes. Now with this sharmik card 2021 they can have all the schemes benefit.
People will have to do the mp sharmik card online registration 2021 on the official web portal. They can also download the Madhya Prdaesh sharmik card form.
श्रमिक कार्ड बनाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको सरकार द्वारा जारी की गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। उस पंजीकरण करने के बाद आपका श्रमिक कार्ड आवेदन हो जाएगा।
यह भी पढ़े :- MPलांच पैड स्कीम योजना
Key Highlights of Shramik Card
MP Sharmik card is kind of identity proof of majdoors and with this, they can avail benefits in any state.
Scheme Name | Sharmik Card |
Launched By | CM Shivraj Singh Chauhan |
Beneficiaries | Labours of Madhya Pradesh |
Benefit | Will get government schemes benefit |
Official Website | sambal.mp.gov.in |
Coronavirus did not deter our commitment to welfare. More than 5 lakh migrant workers of other states were transported for free to borders of their state. #सेवा_के_सौ_दिन pic.twitter.com/kqEdWZIUcb
— Jansampark MP (@JansamparkMP) July 3, 2020
Benefits of Madhya Pradesh Labour Card 2021
जैसा कि हम सभी जानते हैं असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिए योजनाओं का लाभ देना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसीलिए मध्य प्रदेश सरकार ने लेबर कार्ड बनाने की शुरुआत की है।
इस कार्ड के जरिए मजदूर सरकार द्वारा जारी की गई विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। इसके लिए उनको केवल पर एक बार 6 रूपए का शुल्क अदा करना होगा जो कि 5 साल के लिए मान्य होगा।
This will enable shramiks to get the benefits of running and upcoming government schemes.
यह भी पढ़े :-रोजगार हेतु योजना मध्यप्रदेश आवेदन
Who are eligible for shramik card? – पात्रता
श्रमिक कार्ड बनाने के लिए जो भी पात्र हैं उनकी सूची नीचे दी गई है।
- असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक
- इलेक्ट्रीशियन
- भवन और सड़क निर्माण करने वाले मजदूर
- टाइल लगाने वाले मजदूर
- बढ़ई
- लोहार
- ईट गारा ढोने वाले
- कंक्रीट का मिश्रण करने वाले
- राजमिस्त्री या उनके हेल्पर
- पेंटर
- लोहा बांधने वाले
- वेल्डर या सड़क पुल निर्माण करने वाले मजदूर
यह भी पढ़े :- एमपी जनकल्याण संबल योजना
Douments Required – दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- बैंक खाता नंबर
- बैंक पासबुक
- 90 दिन काम करने का प्रमाण पत्र
MP Sharmik Card Online Registration
For the online application form of shramik card you have to first visit the Official Portal i.e www.sambal.mp.gov.in/.
एमपी श्रमिक कार्ड योजना के तहत अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और यहां पर आपके सामने पेज खुलेगा जहां पर आपको पंजीयन का ऑप्शन दिखेगा।
इनके ऑप्शन में आपको दिखेगा नवीन पंजीयन हेतु आवेदन कार्ड नवीन कार्ड जारी करने हेतु श्रमिक की पहचान आधार ईकेवाईसी से करें आपको इस पर क्लिक करना है।
यदि यहाँ से ऑनलाइन पंजीकरण या आवेदन नहीं हो रहा है तो आप अपनी ग्राम पंचायत/ज़ोन में संपर्क कर अपना पंजीयन करवा सकते हैं।
MP Shramik Card Form Download
यदि आपने श्रमिक कार्ड के लिए अप्लाई किया है तो आप नीचे दी गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना श्रमिक कार्ड संख्या डालकर अपना श्रमिक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। श्रमिक कार्ड डाउनलोड करने की सारी प्रक्रिया आपको नीचे दी गई है।
सबसे पहले श्रमिक कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जो की है labour.mp.gov.in . इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको दिए गए पंजीकृत श्रमिक कार्ड के नीचे श्रमिक कार्ड नंबर अथवा नाम लिखे। फिर view details पर क्लिक करें।
ऐसा करने के बाद आपका श्रमिक कार्ड डाउनलोड होकर नीचे आ जाएगा वहां क्लिक करके आप अपने श्रमिक कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
Madhya Pradesh Shramik Card Status Check
If you have applied for the shramik card and want to check the application status then you have to visit the given website link i.e www.sambal.mp.gov.in/Public/Reports/CheckStatusOfRegisteredMembers.aspx
यदि आपने श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन किया है तो आप अपने श्रमिक कार्ड की पंजीयन स्थिति जानना चाहते हैं उसके लिए सबसे पहले आपको दी गई आधिकारिक लिंक पर क्लिक करना होगा और क्लिक करने के बाद नई वेबसाइट पर पहुंचने पर आपको अपने 9 अंकों की समग्र आईडी को डालना होगा और इसके बाद सदस्य की जानकारी देखें पर क्लिक करना होगा।
इतना सब करने के बाद आपकी पंजीयन की स्थिति आपके सामने होगी।
यह भी पढ़े :- महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र परियोजना
MP Shramik Helpline Number
मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल
आर-23 जोन -01,एम.पी नगर, भोपाल
मध्यप्रदेश
Phone No. 0755-2552663
Nagar me majdooree card Vanna Muskil hora hai