Kisan Mitra Yojana 2020 Haryana| Kisan Mitra Yojana online form| किसान मित्र योजना| किसान मित्र रजिस्ट्रेशन आवेदन करें: Haryana CM Manohar Lal Khattar is has launched the Kisan Mitra Yojana in the state for the farmer’s welfare.
Haryana CM has ordered to prepare of the ‘Kisan Mitra Scheme’ as early as possible to benefit farmers in the state for those with a landholding of two acres or less.
The government is aiming to provide the benefit of all the government-run schemes to the people who hold land less than two acres.
हरियाणा सरकार ने दो एकड़ या उससे कम जमीन रखने वाले किसानों के लिए किसान मित्र योजना की शुरआत की है। सरकार का लक्ष्य है जिनके पास कम ज़मीन है उन्हें चल रही योजनाओं का लाभ जरूर प्रदान किया जाये। कोई भी व्यक्ति बिना योजना के लाभ लिए ना रह पाए।
Haryana Kisan Mitra Yojana
भारत में किसानों की हालत बेहद खराब है। किसानों के पास ना तो आधुनिक उपकरण हैं ना ही उन्हें सरकार द्वारा चल रही योजनाओं का लाभ मिल पाता है।
सरकार द्वारा किसानों को बेहतरीन सुविधा देने के लिए अक्सर बहुत सी केंद्र पर राज्य योजनाएँ बनाती रहती हैं। जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, पीएम स्वनिधि योजना आदि।
हाल ही में हरिय़ाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने एक योजना शुरू की है जिसका नाम है किसान मित्र योजना। इस योजना को उन किसानों के लिए शुरू किया गया है जिनके पास 2 एकड़ या उससे कम कृषि लायक भूमि है।
हरियाणा राज्य के जो भी किसान लाभार्थी इस योजना के तहत लाभ उठाना चाहते है तो आपको Haryana Kisan Mitra Yojana के तहत ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। किसान मित्र 2020 के माध्यम से किसानों को पशुपालन, बागवानी, डेरी एंव अन्य सम्बंधित क्षेत्रों में लाभ पंहुचाया जाएगा।
योजना के अंतर्गत लाभ उठाने के लिए हरियाणा के किसनों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। साथ ही इस योजना से जुड़ी कुछ शर्तों को भी पूरा करना होगा। योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवाना बहुत जरुरी है।
Prepare 'Kisan Mitra Yojana' as early as possible- Chief Minister Haryana@Dept_of_AHD @girirajsinghbjp @Min_FAHD @drsanjeevbalyan @pcsarangi @atul1chaturvedi @DrPremKrBihar
https://t.co/RzoY9sHZwj via @epashupalan
— epashupalan (@epashupalan) June 8, 2020
Kisan Mitra Yojana Key Features
Scheme Name | Haryana Kisan Mitra |
Launched By | CM Manohar Lal Khattar |
Launched In | Haryana |
Beneficiaries | Farmers with land less than 2 acres. |
Kisan Mitra Yojna के लाभ
- योजना के तहत हरियाणा राज्य के छोटे किसान ,पशुपालक, दूध डेरी, बागवानी व अन्य इससे जुड़े क्षेत्रों में सबको लाभ मिलेगा।
- Haryana Kisan Mitra Scheme 2020 में 2 एकड़ या उससे कम कृषि योग्य भूमि है तो वह किसान योजना के पात्र होंगे।
- योजना के लागू होने से राज्य में पशुपालन करने वालें किसानों की समस्या खतम हो जाएगी।
- किसान मित्र बनकर किसान अपनी आय में भी बढ़ोत्तरी कर सकेंगे।
- यह योजना प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर अभियान को भी बढ़ावा देते हुए किसानों को आत्मनिर्भर बनाएगी।
- योजना से सरकार द्वारा आने वाली या चल रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी व् लाभ पहुंचाया जायेगा।
Important Required| जरुरी दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- बैंक खाता नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- भूमि के कागज़ात
योजना की पात्रता
- आवेदनकर्ता हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- आवेदक के पास 2 एकड़ या उससे कम कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।
यह भी देखें : पीएम किसान सम्मान निधि लिस्ट
Kisan Mitra Yojana Online Form
योजना के तहत जो भी किसान इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें अभी थोड़ा इंतज़ार करना होगा। सरकार द्वारा अभी तक ऑनलाइन फॉर्म भरने से जुडी कोई जानकारी अभी जारी नहीं की गयी है।
एप्लीकेशन फॉर्म भरने की पूरी जानकारी जल्द ही जारी कर दी जाएगी। क्यूंकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विभाग or kisaanmitra.com को इस योजना को लागू करने के जल्द से जल्द आदेश दिए हैं।
किसान मित्र योजना कब चालू होगी, इसकी कोई पुख्ता जानकारी अभी नहीं है।
Haryana Kisan Mitra yojana Registration| Apply Online
Haryana Kisan Mitra Scheme 2020 online registration की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है।
यह योजना अभी हाल ही में शुरू की गयी है तो अभी इसकी पूर्ण जानकारी जैसे ऑनलाइन अप्लाई कैसे करना है या रजिस्ट्रेशन कहाँ से करेंगे इत्यादि अभी उपलब्ध नहीं है।
जैसे ही सरकार द्वारा इस योजना के शुरू होने के बाद आवेदन प्रक्रिया को शुरू की जाएगी तो आपको यहाँ पर पूरी जानकारी मिल जाएगी।
2 thoughts on “[रजिस्ट्रेशन]Kisan Mitra Yojana Haryana 2020: Apply Online| Registration Form”